Class 12th Political Science Objective Question Part-01 समकालीन दक्षिण एशिया
Class 12th Political Science Objective Question Part-01 समकालीन दक्षिण एशिया
Class 12th Political Science Objective Question Part-01 समकालीन दक्षिण एशिया
[ 1 ] दक्षिण एशिया में कौन कौन से देश आते हैं ?
(a) भारत, बंग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, मालद्वीव व श्रीलंका
(b) पाकिस्तान, बंग्लादेश, श्रीलंका, भारत, इरान, इराक व वर्मा
(c) भारत, भूटान, श्रीलंका, जापान, कोरिया, इराक व नेपाल
(d) नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत, मालदीव व इराक
[ 2 ] मालदीव में सल्तनत स्माप्त कर गणतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(a) सन् 1965 में
(b) सन् 1968 में
(c) सन् 1970 में
(d) सन् 1962 में
[ 3 ] किस वर्ष नेपाल का राजतंत्र समाप्त हुआ ?
(a) सन् 2005
(b) सन् 2006
(c) सन् 2007
(d) सन् 2004
[ 4 ] कौन-कौन से देशों ने मिलकर सन् 1967 में आशियान की स्थापना किये
(a) इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, फिलीपिंस और पाकिस्तान
(b) फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत और पाकिस्तान
(c) मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस और थाईलैण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 5 ] किस चुनाव के पश्चात् मालदीव का लोकतंत्र मजबूत हुआ?
(a) सन् 1969
(b) सन् 1980
(c) सन् 2000
(d) सन् 2005
[ 6 ] किस देश को दक्षिण एशिया का अंग नहीं माना जाता है ?
(a) मालद्वीव
(b) भूटान
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
[ 7 ] संपूर्ण एशिया पद कितने देशों को इंगित करता है ?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5
[ 8 ] संपूर्ण दक्षिण एशिया प्रत्येक अर्थों में ।
(a) एक समान है
(b) वैविध्यपूर्ण है
(c) राजनैतिक व धार्मिक दृष्टि से एक है
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 9 ] किस देश ने सन् 1991 में ‘पूरब की ओर चलो’ की नीति अपनाई
(a) श्रीलंका
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) भारत
[ 10 ] पाकिस्तान और बंग्लादेश में किस तरह का शासन है ?
(a) सैनिक शासन
(b) लोकतांत्रिक शासन
(c) लोकतांत्रिक व सैनिक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 11 ] ‘दक्षेश’ के किस सम्मेलन में मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर हुए ?
(a) 2002 में
(b) 2000
(c) 2003 में
(d) 2004
[ 12 ] श्रीलंका से शांति सेना किस वर्ष वापस बुलाई गई ?
(a) 1991 में
(b) 1988 में
(c) 1990 में
(d) 1989 में
[ 13 ] पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन का तख्ता पलट कर किन वर्षों में सैनिक शासन
पुनः स्थापित हो गया ?
(a) सन् 1999
(b) सन् 2000
(c) सन् 1990
(d) सन् 1998
[ 14 ] दक्षिण एशिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) दक्षिण एशिया में सिर्फ एक तरह की राजनीतिक प्रणाली चलती है
(b) बांग्लादेश और भारत ने नदी-जल की हिस्सेदारी के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर – किए हैं
(c) ‘साफ्टा’ पर हस्ताक्षर इस्लामाबाद के 12वें सार्क सम्मेलन में हुए
(d) दक्षिण एशिया की राजनीति में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका महत्त्वपूर्ण भूमिका
निभाते हैं
[ 15 ] उन तमिल संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इल्लम’ श्रीलंकाई सेना के साथ
सशक्त संघर्ष कब से कर रहा है ?
(a) सन् 1983 के बाद
(b) सन 1973 के बाद
(c) सन् 1951 के बाद
(d) सन् 1948 के बाद
[ 16 ] भारत-पाकिस्तान युद्ध कब हुआ और बंग्लादेश को भी मुक्ति मिली?
(a) सन् 1973
(b) सन् 1970
(c) सन् 1971
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 17 ] उग्र तमिल राष्ट्रवाद की आवाज कब बुलंद हुई ?
(a) 1983
(b) 1883
(c) 1960
(d) 1885
[ 18 ] पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में लोकतंत्र कब स्थापित हुई ?
(a) सन् 1978-1988
(b) सन् 1988-1991
(c) सन् 1990-1995
(d) इनमें से कोई नहीं
[ 19 ] किस देश का प्रतिव्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद अधिक है ?
(a) भूटान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) भारत
[ 20 ] दक्षिण एशिया के संबंध में कौन-सा कथन गलत है ?
(a) दक्षिण एशिया में विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों का प्रचलन है
(b) दक्षिण एशिया में एक प्रकार की राजनीतिक प्रणाली का प्रचलन है
(c) दक्षिण एशिया की राजनीति में सोवियत संघ का प्रभाव पूर्णरूपेण है
21. भारत और बांग्लादेश के बीच मुख्य मुद्दा क्या है ?
(a) जल विवाद
(b) सीमा विवाद
(c) आतंकवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
22. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था ?
(a) आतंकवाद
(b) सीमा विवाद
(c) कश्मीर
(d) इनमें से सभी
23. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ ?
(a) 1987 ई. में
(b) 1988 ई. में
(c) 189 ई. में
(d) 1999 ई. में
24. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किए थे ?
(a) 1944 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1950 ई. में
(d) 1952 ई. में
25. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है ?
(a) लद्दाख में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) भूटान में
(d) जम्मू और कश्मीर में
26. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था ?
(a) 1991 ई० पू०
(b) 1990 ई० पू०
(c) 1992 ई० पू०
(d) 1995 ई. पू.
27. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
28. ‘पंचशील’ निम्नलिखित में से किन दो देशों द्वारा स्वीकार किया गया था ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) पाकिस्तान और चीन
(d) भारत और नेपाल
29. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?
(a) ब्रिटेन
(b) हालैंड
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल
30. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) म्यांमार
(d) नेपाल
31. अफ्रीकी शब्द ‘अपारथीड’ का मतलब होता है :
(a) एकजुटता
(b) अलग रहना
(c) पृथकता
(d) इनमें से कोई नहीं
32. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया :
(a) मई 1948 ई० में
(b) अगस्त 1949 ई. में
(c) जून 1950 ई. में
(d) अगस्त 1947 ई. में
33. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से कब हस्तक्षेप किया था ?
(a) नवम्बर, 1971
(b) फरवरी, 1972
(c) दिसम्बर, 1971
(d) अप्रैल, 1972
34. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर पुनर्विचार की बात कही ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
35. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी ?
(a) 1985 ई० में
(b) 1986 ई. में
(c) 1987 ई. में
(d) 1988 ई० में
36. दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश कौन है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बंगलादेश
37. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और यू०एस०ए०
(d) इनमें से कोई नहीं
38. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
39. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रस्ताव किया ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) फ्रांस
40. दक्षिण-एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में स्थापित हुआ ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान
41. दक्षिण-एशिया का कौन सा राज्य नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) भारत
42. दक्षिण एशिया के किस राज्य में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
43. किस राज्य में संविधानवाद की पावनता से बार-बार खिलवाड़ किया जाता है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
44. नेशनल काँफ्रेंस पार्टी किस राज्य में सक्रिय है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) जम्मू तथा कश्मीर
(d) मिजोरम
45. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म-सापेक्ष राज्य है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
46. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) (a) तथा (b) देनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
47. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है ?
(a) पाकिस्तान
(b) (बांग्लादेश ) नेपाल
(c) भूटान
(D) साराका
48. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमंत्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्त कर फाँसी की सजा दी ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
49. निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है –
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) इण्डोनेशिया
50. भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करता है ?
(a) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(b) वह इसे भेदभावपूण मानता है
(c) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(d) इनमें से कोई नहीं
51. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई ?
(a) 1978 ई. में
(b) 1975 ई० में
(c) 1985 ई. में
(d) 1990 ई. में
52. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) दक्षिण एशिया के सभी देश प्रजातांत्रिक हैं
(b) नेपाल एक ऐसा देश है, जहाँ राजतन्त्र है
(c) सार्क 1985 में अस्तित्व में आया
(d) भूटान एक गणतंत्र है
53. निम्नलिखित में कौन-सा देश सार्क का सदस्य है ?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) भारत
54. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(a) 1967 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 2000 ई. में
55. बंग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ?
(a) 1965 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1971 ई. में
(d) 1972 ई. में
Answer Key
1.a 2.b 3.b 4.c 5.d 6.c 7.c 8.b 9.d 10.c 11.b 12.d 13.a 14.a 15.a 16.c 17.a 18.b 19.b 20.a 21.a 22.c 23a 24.c 25.a 26.b 27.c 28.b 29.d 30.c 31.b 32.a 33.c 34.c 35.d 36.a 37.b 38.c 39.c 40.c 41.c 42.d 43.b 44.c 45.b 46.b 47.d 48.c 49.d 50.b 51.a 52.c 53.d 54.c 55.c
Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers in Hindi
Class 12 Political Science (राजनीति विज्ञान
Part 1: Contemporary World Politics (भाग-1: समकालीन विश्व राजनीति)
Part 2: Politics In India Since Independence (भाग-2: स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति)



Post a Comment