Class 12th Political Science Objective Question Part-2 नियोजित विकास की राजनीति

Class 12th Political Science Objective Question Part-2

  नियोजित विकास की राजनीति



Class 12th Political Science Objective Question Part-2 

 नियोजित विकास की राजनीति

 

1. किस राज्य में पॉस्को-इंडिया इस्पात संयंत्र का विरोध प्रदर्शन हुआ ?

(A) उड़ीसा

(B) झारखंड

(C) पश्चिम बंगाल

(D) असम

2. आजादी के बाद भारत में विकास के किस मॉडल को अपनाया गया था ?

(A) उदारवादी मॉडल

(B) पूंजीवादी मॉडल

(C) समाजवादी मॉडल

(D) इनमें से कोई नहीं

3. देश में नियोजित अर्थव्यवस्था चलाने हेतु उद्योगपतियों के एक समूह द्वारा तैयार किए गए “संयुक्त प्रस्ताव” को क्या कहा जाता है ?

(A) बॉम्बे प्लान

(B) दिल्ली प्लान

(C) औद्योगिक प्लान

(D) इनमें से कोई नहीं

4. बॉम्बे प्लान कब प्रस्तुत किया गया ?

(A) 1940

(B) 1942

(C) 1944

(D) 1950

5. भारत में योजना आयोग की अवधारणा कहां से ली गयी थी ?

(A) अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) चीन

(D) यूरोपीय संघ

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

6. योजना आयोग है –

(A) संवैधानिक संस्था

(B) गैर-संवैधानिक संस्था

(C) सलाहकारी संस्था

(D) B और C दोनों

7. योजना आयोग की स्थापना की गई थी ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

8. योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते थे –

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

9. योजना आयोग को कब भंग कर दिया गया ?

(A) दिसंबर 2014

(B) नवंबर 2014

(C) अक्टूबर 2014

(D) जनवरी 2015

10. योजना आयोग के स्थान पर कौन-सी नई संस्था स्थापित की गई ?

(A) वित्त आयोग

(B) नीति आयोग

(C) निर्वाचन आयोग

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

11. नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?

(A) जनवरी 2015

(B) दिसंबर 2014

(C) फरवरी 2015

(D) अक्टूबर 2014

12. नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

13. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधी क्या था ?

(A) 1951-56

(B) 1956-61

(C) 1961-66

(D) 1969-74

14. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया ?

(A) कृषि

(B) भूमि सुधार

(C) गरीबी

(D) इनमें से सभी

15. किस अर्थशास्त्री ने अगले दो दशकों तक विकास की रफ्तार धीमी रखने की सलाह दी थी ?

(A) के.एन. रजा

(B) पी.सी. महालनोविस

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

16. पी.सी. महालनोविस का संबंध है –

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

17. दूसरी पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर विशेष जोर दिया गया ?

(A) उद्योग

(B) कृषि

(C) गरीबी

(D) भूमि सुधार

18. “सामाजिक न्याय के साथ विकास” का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया ?

(A) चौथी

(B) दूसरी

(C) तीसरी

(D) पहली

19. हमारी नियोजन व्यवस्था किस वीचारधारा पर आश्रित है ?

(A) उदारवाद

(B) साम्यवाद

(C) गांधीवाद

(D) लोकतांत्रिक समाजवाद

20. “इकोनॉमी ऑफ परमानेंश” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) जे.सी. कुमारप्पा

(B) पी.सी. महालनोविस

(C) के.एन. रजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

21. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था है –

(A) पूंजीवादी

(B) साम्यवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

22. 1960 के दशक में सरकार के किस नीति की वजह से राज्यों के बीच व्यापार संभव नहीं था ?

(A) जोनिंग

(B) इलाकाबंदी

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

23. हरित क्रांति का संबंध है –

(A) दुग्ध उत्पादन से

(B) खाद्यान्न उत्पादन से

(C) तिलहन उत्पादन से

(D) मत्स्य उत्पादन से

24. हरित क्रांति से किस फसल की पैदावार अधिकतम हुई ?

(A) गेहूं

(B) मक्का

(C) सरसों 

(D) चावल

25. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) वर्गीज कुरियन

(C) यू. आर. राव

(D) नॉरमन बोरलॉग

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

26. कौन-से इलाके हरित क्रांति की वजह से समृद्ध हुए ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

(D) इनमें से सभी

27. श्वेत क्रांति या ऑपरेशन फ्लड का संबंध है ?

(A) दुग्ध उत्पादन से

(B) झींगा उत्पादन से

(C) मत्स्य उत्पादन से

(D) खाद्यान्न उत्पादन से

28. भारत में श्वेत क्रांति के जनक हैं –

(A) वर्गीज कुरियन

(B) एम.एस. स्वामीनाथन

(C) यू. आर. राव

(D) इनमें से कोई नहीं

29. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत किस राज्य से की गई ?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) गुजरात

30. किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ कार्यक्रम को विशेष स्थान दिया गया ?

(A) पहली (1951-56)

(B) दूसरी (1956-61)

(C) तीसरी (1961-66)

(D) पांचवी (1974-78)

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

31. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1953

32. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है ?

(A) आय

(B) व्यय

(C) आय एवं व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

33. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल होता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

34. भारत में वित्तीय वर्ष होता है –

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर

(B) 1 जुलाई से 30 जून

(C) 1 सितंबर से 31 अगस्त

(D) 1 अप्रैल से 31 मार्च

35. भारत की अंतिम पंचवर्षीय योजना थी ?

(A) 9वीं

(B) 10वीं

(C) 11वीं

(D) 12वीं

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  नियोजित विकास की राजनीति

36. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति

(D) मुख्य न्यायाधीश

37. भारत में वित्त आयोग की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1951

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1954

38. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?

(A) एन. के. सिंह

(B) वाई. वी. रेड्डी

(C) के. संथानम

(D) के. सी. नियोगी

Answer Key

1.A    2.C    3.A    4.C    5.B    6.D    7.A    8.B    9.A    10.B    11.A    12.C    13.A    14.D    15.A    16.B    17.A    18.A    19.D    20.A    21.C    22.C    23.B    24.A    25.A    26.D    27.A    28.A    29.D    30.D    31.C    32.C    33.A    34.D    35.D    36.B    37.A    38.A


Bihar Board 12th Intermediate Political Science Objective Questions and Answers Key

  Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers in Hindi

Class 12  Political Science (राजनीति विज्ञान


Part 1: Contemporary World Politics (भाग-1: समकालीन विश्व राजनीति)



Part 2: Politics In India Since Independence (भाग-2: स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति)

No comments

Powered by Blogger.