Class 12th Political Science Objective Question Part-2 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ


Part 2: Politics In India Since Independence
 (भाग-2: स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति)



Class 12th Political Science राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ 

प्रश्न 1.

राज्य सभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
(a) 12
(b) 13
(c) 21
(d) 11

प्रश्न 2.
भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था?

(a) पटना
(b) मुंबई
(c) मद्रास
(d) कोलकाता

प्रश्न 3.
केन्द्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही हैं?

(a) राज्यपाल की भूमिका
(b) अनुच्छेद 356
(c) राज्यों की केन्द्र पर निर्भरता
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 4.
भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है

(a) ग्राम पंचायत से
(b) पंचायती राज से
(c) नगरपालिका से
(d) नगर निगम से.

प्रश्न 5.
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) प्रधानमंत्री
(b) मंत्रिमंडल
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति

प्रश्न 6.
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है?

(a) अनुच्छेद-105
(b) अनुच्छेद-108
(c) अनुच्छेद-11
(d) अनुच्छेद-113

प्रश्न 7.
भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कह” जाता है?

(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) निर्देशक सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 8.
संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(a) अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. राधा कृष्णन
(d) लमें से कोई नहीं

प्रश्न 9.

संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है
(a) अँरेखी
(b) उर्दू
(c) हिन्दी
(d) हिन्दुस्तानी

प्रश्न 10.
संविधान के किस अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच संबंधों का उल्लेख है

(a) अनुच्छेद-245-255
(b) अनुच्छेद-240-250
(c) अनुच्छेद-352-360
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 11.
मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न 12.
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?

(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11

प्रश्न 13.
राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(a) राज्यपाल
(b) मुख्य
(c) विधान सभा अध्यम
(d) उप-मुख्यमंत्री

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 14.
कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है?

(a) 75वाँ
(b) 74वाँ
(c) 73 वाँ
(d) 72 वाँ

प्रश्न 15.
किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है?

(a) यू.एस.ए.
(b) रूस – दक्षिणी
(c) अफ्रीका
(d) भारत

प्रश्न 16.
भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक तत्व निहित है?

(a) भाग – II
(b) भाग – III
(c) भागम – IV
(d) भाग-V

प्रश्न 17.
ग्राम कचहरी को प्रधान कौन होता है?

(a) सरपंच
(b) मुखिया
(c) वार्ड संघस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18.
भारत ने लम्बे संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता पाथी-

(a) 15 अगस्त, 1947 में
(b) 26 जनवरी, 1950 में
(c) 15 अगस्त, 1948 में.
(d) 26 जनवरी, 1951 में

प्रश्न 19.
मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(a) 1905 में
(b) 1906 में
(c) 1907 ई. में
(d) 1908 ई. में

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 20.
राक पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई?

(a) 1953 में
(b) 1955 ई. में
(c) 1956 में
(d) 1957 ई. में

प्रश्न 21.
भारत में कुल कितने राज्य हैं?

(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

प्रश्न 22.

भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ?

(a) जनवरी, 1950
(b) फरवरी 1950
(c) जून 195
(d) अगस्त 1950-

प्रश्न 23.
किसने कहा- स्वतन्त्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।

(a) सरदार पटेल
(b) भगत सिंह
(c) बालगंगाधर तिलका
(d) चन्द्रशेखर आजाद

प्रश्न 24.
भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है।

(a) महात्मा गाँधी को
(b) पं. जवाहरलाल नेहरु को
(c) बल्लभभाई पटेल को
(d) इनमें से कोई नहीं’

प्रश्न 25.
राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) इसकी स्थापना 1953 ई. में की गई थी।
(b) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया।
(c) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी।
(d) सभी कथन असत्य हैं।

प्रश्न 26.
किस आन्दोलन ने आज प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की मांग की

(a) तेलंगाना आन्दोलन
(b) विशाल आन्ध्र आन्दोलन
(c) रेड रिबन आन्दोलन’
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 27.
अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?

(a) मायावती
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) पडित नेहरू
(d) कांशी राम

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 28.
भारत में वर्तमान में कुल कितने संप-शासित प्रदेश ?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

प्रश्न 29.
भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया?

(a) वर्ष 1948
(b) वर्ष 1949
(c) वर्ष 1950
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 30.
भारत में “विविधता में एकता की विशेषता किसने बतायी

(a) महात्मा गांधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न 31.
संविधान की शास्तावना में बन्यता का आदर्श क्यों रुखा गया?

(a) सामाजिक विकास हेतु
(b) सामाजिक स्याय हेतु
(c) स्वतन्त्रता हेतु
(d) राष्ट्रीय एकता हेतु

प्रश्न 32.
कश्मीर के भारत बिलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए?

(a) लॉर्ड माउण्ट
(b) सरदार पटेल है.
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजा हरी सिंह

संविधान में भारत के किस राज्य को विशेष वर्मा प्राप्त है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) नागालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 34.
राज्यों के पुनर्गठन आयोगका अध्यक्ष कौन था?

(a) गोविन्द वल्लभ पन्त
(b) सरदार के.एम. पन्निकर
(c) पण्डित हृदयनाथ कुंजरू
(d) न्यायमूर्ति फजल अली

प्रश्न 35.
मिजोरम किस वर्ष भारत संघ का राज्य बना?

(a) 1986
(b) 1987
(c) 1988
(d) 1985

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 36.
राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार भारत में किस आधार पर राज्यों की रचना की गई?

(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) सामरिक महत्व
(d) भाषा

प्रश्न 37
1956 में कौन-से द्विभाषी राज्य बने?

(a) बम्बई व.पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश व बिहार
(c) केरल व तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा

प्रश्न 38.
भाषा को नहीं बल्कि सामरिक महत्व के तत्व को देखते हुए सबसे से पहले किस राज्य की रचना हुई?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) गोवा

प्रश्न 39.
गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना?

(a) 1967
(b) 1987
(c) 1985
(d) 1950

प्रश्न 40.
भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(a) पं. नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) डॉ. राधाकृष्णन्
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 41.
स्वतन्त्रता पश्चात् देशी रियासत थे-

(a) हैदराबाद
(b) जूनागढ़
(c) नजफगढ़
(d) (a) और (b)

प्रश्न 42.
भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) सी.आर. दास
(c) लॉर्ड माउण्टबेटन
(d) राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 43.
गोवा, दमन व द्वीप किस यूरोपीय राज्य का उपनिवेश था?

(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) पुर्तगाल

Class 12th Political Science Objective Question Part-2  राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ

प्रश्न 44.
देश के विभाजन से कौन-कौन-से राज्य प्रभावित हुए थे?

(a) बम्बई व मद्रास
(b) बिहार व उड़ीसा
(c) पंजाब व बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45.
किसने ‘विराष्ट्र सिद्धान्त का प्रतिपादन किया? .

(a) गाँधी ने
(b) नेहरू ने
(c) जिन्ना ने
(d) पटेल ने

प्रश्न 46.
भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था?”

(a) 26 जनवरी 1905
(b) 26 जनवरी 1951
(c) 26 जनवरी 1952
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 47.
भारत में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर पहला राज्य , कौन बना?

(a) नागालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

प्रश्न 48.
भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अरूणाचल प्रदेश

प्रश्न 49.
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में क्या वर्णित है?

(a) भाषाओं की सूची
(b) आरक्षण की सूची
(c) पंचायती राज के कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 50.
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?

(a) वी.वी. गिरि
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा


Answer key

1.a     2.c    3.d    4.b    5.c    6.b    7.a    8.b    9.a    10.a    11.b    12.d    13.a    14.b    15.d    16.c    17.a  18.a    19.b    20.a    21.d    22.a    23.c    24.c    25.a    26.b    27.b    28.b    29.b    30.d    31.d    32.d    33.a    34.a    35.a    36.d    37.a    38.b    39.b    40.d    41.d    42.a    43.a    44.c    45.c    46.a    47.a    48.a    49.a    50.b

Class 10th Hindi Chapter - 01 श्रम विभाजन और जाति प्रथा

Class 10th Hindi Chapter-02 विष के दाँत

No comments

Powered by Blogger.