Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के हिंदी का पाठ 5 नागरिक लिपि के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न सामिल किये गए है ताकि आप अपना तैयारी अच्छी तरीके से कर सकते है |
1. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं? [2018A1]
(A) आठवीं सदी
(B) छठी सदी
(C) नौवीं सदी
(D) चौथी सदी
2. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं? [2018A11]
(A) पूर्वी भारत
(B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) उत्तरी भारत
3. बेतमा दानपत्र किस समय का है? [2018AII]
(A) 1020 ई०
(B) 1021 ई०
(C) 1022 ई०
(D) 1023 ई०
4. ‘सरहपाद’ की कृति है- [2019AI]
(A) दोहाकोश
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) मृच्छकटिकम
(D) मेघदूतम्
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
5. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द लिपि में अंकित है। [2019AII]
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) गुजराती
(D) देवनागरी
6. ईसा की चौदहवीं-पंद्रहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है [2019AII]
(A) नंदिनागरी
(B) देवनागरी
(C) गुजराती
(D) ब्राह्मी
7. हिन्दी लिखी जाती है- [2019AII]
(A) देवनागरी लिपि में
(B) खरोष्ठी लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) ब्राह्मी लिपि में
8. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं [2019AII
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र
9. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है? [2020A1]
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C) चित्र लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि
10. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है? [2020A1]
(A) सरहपाद की
(B) रसखान की
(C) जीवनानंद दास की
(D) गुरु नानक की
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
11. ‘रामायण’ की रचना किस भाषा में है? [2020All]
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) अंग्रेजी
12. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है? [2020AII]
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
C) भाषण
(D) कहानी
13. तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़ भाषाएँ हैं- [2020All]
(A) उत्तर भारत की
(B) पश्चिम भारत की
(C) पूर्वी भारत की
(D) दक्षिण भारत की
14. निबंध के लेखक हैं- [2020AII]-
(A) गुणाकर मुले
(B) अज्ञेय
(C) पंत
(D) प्रसाद
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
15. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है? [2021AI]
(A) मैक्स मूलर
(B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी
16. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती है? [2021AI]
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) शौरसेनी
(D) ब्राह्मी
17. हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ’ क्सि लिपि में लिखी जाती है? [2021AII, 2022AI]
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) तेलगु
(D) ब्राह्मी
18. विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में है? [2022AII]
(A) ब्राह्मी लिपि में
(B) सिन्धु लिपि में
(C) खरोष्ठी लिपि में
(D) नंदिनागरी लिपि में
19. परमार शासक भोज कहाँ के रहने वाले थे? [2022AII]
(A) धारा नगरी के
(B) मेवाड़ के
(C) कन्नौज के
(D) अजमेर के
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
20. हिन्दी के आदि कवि हैं- [2019ΑΙ, 2022ΑII]
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
C) बिहारीलाल
(D) सरहपाद
21. ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ पुस्तक के रचयिता कौन है? [2021AII, 2022AII].
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) मैक्समूलर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) गुणाकर मूले
22. किस शासक ने ऐसा सिक्का चलाया जिस पर नागरी लिपि में ‘रामसीय’ शब्द अंकित है?. [2023AI]
(A) बादशाह जहाँगीर ने
(B) बादशाह अकबर ने
(C) बादशाह औरंगजेब ने
(D) बादशाह बाबर ने
23. चन्द्रगुप्त (द्वितीय) विक्रमादित्य का व्यक्तिगत नाम क्या था? [2023AI]
(A) बहादुर
(B) महादेवा
(C) देव
(D) ददन
24. कर्नाटक प्रदेश का श्रवणबेलगोला स्थान किसका प्रसिद्ध तीर्थस्थल है? [2023AI]
(A) बौद्धों का
(B) शैव मुनियों का
(C) वैष्णवों का
(D) जैनों का
25. धारा नगरी का कौन शासक अपने विद्यानुराग के लिए इतिहास में प्रसिद्ध है? [2023AI]
(A) शिलाहार शासक केशिदेव
(B) राष्ट्रकूट शासक अमोघवर्ष
(C) परमार शासक भोज
(D) प्रतीहार शासक महेंद्रपाल
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
26. मराठी, नेपाली और नेवारी भाषाओं की लिंपि क्या है? [2023AII]
(A) खरोष्ठी
(B) मागधी
(C) ब्राह्मी
(D) देवनागरी
27. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ कहाँ से लिया गया है? [2023AII]
(A) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ से
(B) ‘सौर मंडल’ से
(C) नक्षत्र लोक से
(D) ‘अक्षरों की कहानी’ से
28. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को देवनागरी, लिपि में लिखते हैं? [2024AI]
(A) अंग्रेजी
(B) पंजाबी
(C) बांग्ला
(D) हिन्दी
29. ‘टकसाल’ शब्द का अर्थ है [2024AII]
(A) जहाँ दिन ढलता है।
(B) जहाँ सिक्के ढलते हैं।
(C) जहाँ भोजन बनता है।
(D) जहाँ अपराधियों को रखा जाता है।
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
30. स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को क्या कहते हैं? [2024AII]
(A) देवनागरी शैली
(B) नागर शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) देवनगर शैली
31. नागरी लिपि के लेखक कौन है ?
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) गुणाकर मुले
(C) मैक्समूलर
(D) अमरकांत
32. नागरी लिपि पाठ, कौन सी विधा है
(A) कहानी है
(B) निबंध है
(C) कविता है
(D)व्यक्ति चरित्र है
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
33. गुणाकर मुले की प्रारंभिक शिक्षा किस परिवेश में हुई थी ?
(A) नगरीय
(B) ग्रामीण
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उच्चस्तरीय
34. “गुणाकर मुले” का जन्म कब हुआ?
(A) 1834
(B) 1835
(C) 1936
(D) 1836
35. “गुणाकर मुले” का जन्म कहाँ पर हुआ ?
(A) दिल्ली
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश
36. “गुणाकर मुले” का निधन कब हुआ ?
(A) 2009
(B) 2008
(C) 2010
(D) 2011
37. “अक्षर कथा” किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है?
(A) अमरकांत
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी
38. अक्षरों की कहानी’ किनकी रचना है ?
(A) अनामिका की
(B) गुणाकर मुले की
(C) अजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
39. नागरी लिपि के निबंधकार हैं
(A) गुणाकर मुले
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) अमरकांत
(D) रामविलास शर्मा
40. सबसे प्राचीनतम भाषा कौन सी है ?
(A) हिन्दी
(B) स्कृत
(C)अंग्रेजी
(D) उर्दू
41. हिन्दी किस लिपि मे लिखी जाती है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C)रोमन लिपि
(D)गुरुमुखी लिपि
42. नेपाली भाषा की लिपि है
(A) नेपाली
(B) खसकुरा
(C) नेवारी
(D) देवनागरी
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
43. मराठी भाषा की लिपि है
(A) देवनागरी
(B) मराठी
(C) ब्राह्मी
(D) देवनागरी
44. अंग्रेजी किस लिपि मे लिखी जाती है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C) रोमन लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि
45. नागरी लिपि के आरंभिक लेख कहाँ से मिलते है
(A) पूर्वी भारत से
(B) पश्चिम भारत से
(C)दक्षिण भारत से
(D) उत्तरी भारत से
46. वेतमा कहाँ स्थित है ?
(A) पटना के पास
(B) इंदौर के पास
(C)पुणे के पास
(D)इलाहबाद के पास
Class 10th Hindi Objective Question Chapter - 05 नागरी लिपि
47. वेतमादानपत्र किस समय का है ?
(A) 1010
(B) 1020
(C) 1110
(D) 1120
48. देवनागरी लिपि मे कौन कौन सी भाषाएं लिखी जाती है?
(A) हिन्दी
(B)मैथली
(C)नेपाली
(D) सभी
49. उत्तर भारत के नागरी लिपि को किस लिपि के नाम से जाना जाता है ?
(A) देवनागरी लिपि
(B) सिध्दम् लिपि
(C)दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
50. सिद्धम् क्या है ?
(A) मन्त्र
(B) सिद्ध योगी
(C) साधू
(D) एक प्रकार की लिपि
Answer key
1.A 2.C 3.A 4.A 5.D 6.A 7.A 8.C 9.B 10.A 11.A 12.B 13.D 14.A 15.C 16.A 17.A 18.D 19.A 20.D 21.D 22.B 23.C 24.D 25.C 26.D 27.A 28.D 29.B 30.B 31.B 32.B 33.B 34.A 35.C 36.A 37.C 38.B 39.A 40.B 41.B 42.D 43.D 44.C 45.C 46.B 47.B 48.D 49.A 50.D



Post a Comment